मिस हिमाचल में परफैक्ट बॉडी का तमगा जीतने वाली पलक के निशाने पर मिस इंडिया का ताज

By: Jun 19th, 2020 7:18 pm

शाहपुर।  मन में उमंग हो तो कोई भी व्यक्ति मंजिल तक पहुंचने से दूर नहीं रह सकता, फिर चाहे सफर कैसा भी हो। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है चंबा जिला की सिहुंता तहसील के छोटे से गांव मोतल में जन्मी पलक शर्मा ने । पलक के सपनों को पंख लगाए हैं प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल ने ,जिसके  प्लेटफार्म पर मिस हिमाचल में परफेक्ट बॉडी का खिताब पाने के बाद पलक शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा व लगातार आगे बढ़ने को प्रयासरत होते हुए मिस इंडिया के खिताब में हिस्सेदारी करने वाली पहली हिमाचली लड़की बनी। इससे पूर्व वह विंटर क्वीन के खिताब को हासिल कर चुकी हैं तथा जालंधर में कैंपस प्रिंसेस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं । वर्तमान दिल्ली में अमेरिका की एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं साथ ही इंटरनेशनल बिजनेस में पीएचडी भी कर रही हैं भारतवर्ष में होने वाली मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए पलक शर्मा के चुने जाने से उसके मम्मी पापा के साथ-साथ गांव वासियों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है। पलक शर्मा ने बताया की करोना महामारी के कारण उन्हें अपने घर में ही अभ्यास करना पड़ रहा है, अन्यथा समूचे भारत से चुनी गई 33 लड़कियों को मुंबई के हयात होटल में अभ्यास करने हेतु जाना था । फिलहाल पलक शर्मा अपना पूरा ध्यान उक्त प्रतियोगिता को मध्य नजर रखते हुए घर पर ही अभ्यास कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App