मिस हिमाचल 2020 की फाइलनलिस्ट गुरलीन कौर… करियर बनाने और कल्चर प्रोमोट करने को करूंगी कड़ी मेहनत

By: Jun 12th, 2020 4:09 pm

पहाड़ के हुनर को निखारता दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप का प्रयास यही है कि हिमाचल कामयाबी का वह शिखर चूमे, जिस पर हर प्रदेशवासी इतराए। यह संभव तभी है, जब युवा पीढ़ी आग आएगी। फिर चाहे गायकी हो या डांस, शिक्षा हो या खेलकूद, फैशन जगत हो लोक संस्कृति ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुपÓ हर उस हुनर को मंच प्रदान करता है, जिसके मन में कामयाबी पाने का जुनून हो। समाचार समूह का लोकप्रिय इवेंट मिस हिमाचल उसी का एक हिस्सा है और पहाड़ की उन बेटियों को मंच प्रदान कर रहा है, जो फैशन जगत में छा जाने को तैयार हैं। मिस हिमाचल-2020 में टॉप टवेंटी में पहुंची प्रतिभाएं आज कामयाबी के पंख लगाकर विश्व पटल पर छा जाने को तैयार हैं। इन टॉप टवेंटी में पहुंची सोलन की गुरलीन कौर एक ऐसा नाम हैं, जो मिस हिमाचल बनने के लिए खूब तैयारी कर रही हैं। माता किरनजीत कौर और पिता चरणजीत सिंह की लाड़ली बेटी गुरलीन ग्रेजुएशन कर रही हैं। वह कहती हैं कि सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ‘दिव्य हिमाचलÓ जैसा मंच कहीं नहीं। प्रदेश की बेटियों को प्रदेश का ही मीडिया ग्रुप एक बेहतरीन प्लेटफार्म दे रहा है। उनके मुताबिक अगर खुद को एक्सपे्रस करना है, समाज की सोच बदलनी है, तो मिस हिमाचल एक लाजवाब मंच है। लॉकडाउन के दौरान गुरलीन कौर ने फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया, जिसके लिए रोज सुबह-शाम सैर की, योगा किया। समय बर्बाद न हो, इसके लिए मोटिवेशनल बुक्स पढ़ीं। इसके अलावा परिवार के साथ समय बिताकर एक अलग ही अनुभूति प्राप्त हुई। दादा-दादी से एक से बढ़कर एक कहानियां सुनकर मन रोमांचित हो उठा। गुरलीन कौर कहती हैं कि उनका सपना मिस इंडिया बनने का है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं। उनका मानना है कि यह एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए अपनी लोकप्रिय संस्कृति को विश्व भर में पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए वह अपने भविष्य और कल्चर को प्रोमोट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं और पूरी उम्मीद है कि इसमें कामयाब हूंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App