नंगल खुर्द का बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

By: Jun 6th, 2020 12:22 am

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

ऊना –जिला ऊना को शुक्रवार को एक और झटका मिला है। आज भेजे गए 70 सैंपल में एक 75 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। इसके अलावा 67 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, दो सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। इन सैंपल में 63 सैंपल रैड़ से आने वाले लोगों के हैं। दो सैंपल फ्लू लक्षण वाले रोगियों के हैं। जबकि कोरोना पॉजिटिव लोगों के प्राइमरी व सेकेंडरी संपर्क में आने वाले पांच लोगों के सैंपल भेजे गए। 75 वर्षीय व्यक्ति हरोली उपमंडल के नंगल खुर्द ग्राम पंचायत का रहने वाला है। उक्त व्यक्ति 30 मई को अपने बेटे के साथ महाराष्ट्रा से ऊना पहुंचा था। जहां पर इसे पालकवाह क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। विगत दिवस ही 70 सैंपल के साथ उक्त व्यक्ति का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। देर सांय आई रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। अब उक्त व्यक्ति को कोविड़ केयर सेंटर में भेजने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। नये मामले के साथ ही जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जबकि इनमें 25 व्यक्ति पूरी तरह से रिकवर हो चुके है। अभी जिला में एक्टिव केस की संख्या 16 हैं। जिला से अभी तक कोविड-19 महामारी के 3962 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 3919 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। जबकि जिला में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 41 पहुंच चुकी है। जिला में इस समय ग्राम पंचायत दियाड़ा के वार्ड नंबर तीन, हीरा पंचायत के वार्ड नंबर सात व अपर पंजावर का वार्ड एक व दो कंटेनमेंट जोन रह गए है। जबकि इससे पहले 10 कंटेनमेंट जोन में पिछले लंबे समय से कोरोना संक्रमित नहीं आने से हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर कर दिए गए है। वहीं, प्रदेश में पश्चिम बंगाल के फंसे 1002 लोगों को घर भेजने के लिए विशेष श्रमिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी आज सांय छह बजे रवाना होगी। श्रमिक ट्रेन अंब-अंदौरा से हावड़ा(पश्चिम बंगाल) तक जाएगी। यात्रियों को ट्रेन चलने से दो घंटे पहले अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। प्रशासन द्वारा यात्रियों की व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए है। ट्रेन से  बिलासपुर जिला के 79, चंबा 20, हमीरपुर 35, कांगड़ा 35, किन्नौर 157, कुल्लू 76, मंडी 141, शिमला 38, सिरमौर 51, सोलन 285 व ऊना के 76 यात्री जाएंगे। वहीं, सीएमओ डा. रमन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को 70 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 67 सैंपल नेगेटिव रहे है। जबकि एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। दो सैंपल रिजेक्ट हुए है, जिन्हें दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App