नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर

By: Jun 7th, 2020 11:05 am

भारतीय संस्कृति को प्रज्वल्लित करता हुआ एक उदाहरण नीलकंठ धाम स्वामीनारायण मंदिर नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित पोइचा गांव में बनाया गया है। करीबन 105 एकड़ जमीन पर फैला हुआ यह मंदिर भगवान स्वामीनारायण का है, जो राजकोट स्वामीनारायण गुरुकुल द्वारा संचालित है। रविवार के दिन और छुट्टियों के दिनों में यहां श्रद्धालुओं का मेला लगा रहता है। इस मंदिर के मुख्य दरवाजे पर भगवान नटराज की बड़ी मूर्ति स्थापित है, जो आह्लादक लग रही है। अंदर प्रवेश करते ही मंदिर का मुख्य गर्भगृह एक सरोवर के अंदर बनाया हुआ है। इस सरोवर के अंदर भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति, शिवजी का मंदिर और कई छोटे- छोटे मंदिर बनाए गए हैं। इसके साथ में गणेशजी और हनुमानजी का भी सुंदर मंदिर बनाया गया है। नीचे की ओर 108 गोमुखी गंगा से बहते नर्मदा नदी के जल से स्नान करने के लिए लाखों लोग आते हैं। इस मंदिर को देखने के लिए शाम के वक्त कुछ अलग ही मजा है। शाम के वक्त सारा मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठता है।

इस मंदिर में हर रोज 108 गउओं के दूध से अभिषेक किया जाता है और संतों का नर्मदा के जल से अभिषेक करते हैं। अभिषेक किए हुए दूध से छाछ बनवाकर गरीब लोगों में बांटते हैं। आरती के समय शाम को हर रोज भगवान स्वामीनारायण को महाअभिषेक, महापूजा और हाथी पर नगर यात्रा करवाते हैं। इनमें भगवान को तोपों की सलामी दी जाती है और संतो और भक्तों द्वारा भक्ति गीत और भक्ति नृत्य करते-करते यात्रा चलती है। हजारों लोग इस यात्रा का आनंद उठाते हैं और पावन होते हैं। यहां का विशेष और प्रमुख आकर्षण सहजानंद यूनिवर्स है। सहजानंद यूनिवर्स जो नीलकंठ धाम का मुख्य आकर्षण और गुजरात भर में मशहूर है और लोगों के हृदय में एक नया तीर्थधाम बन गया है । सहजानंद यूनिवर्स एक भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी है, जो पूरे 24 एकड़ में फैला हुआ है। सहजानंद यूनिवर्स को देखने के लिए 3 से 4 घंटे का समय लगता है। सहजानंद यूनिवर्स का मुख्य प्रवेश द्वार बहुत ही आह्लादक है। सहजानंद यूनिवर्स के मुख्य आकर्षणों में नीलकंठ हृदय कमल 151 फुट बड़ी भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति, प्राकृतिक पर्वतों के बीच बसी हुई1100 मूर्तियां, जिनमें रामायण, महाभारत के धार्मिक प्रसंग, हिंदू देवी-देवता, धार्मिक प्ररेक प्रसंग, राम, शिव, व्यसन मुक्ति जैसी धार्मिक और भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने का प्रयास किया गया है। अन्य आकर्षणों में नेचुरल पार्क, आध्यात्मिक प्रदर्शनी और बहुत ही कुदरती सौंदर्य समावेश होता है। सहजानंद यूनिवर्स में अल्पाहार और खाने के लिए भी जगह-जगह पर स्टाल की भी व्यवस्था की गई है। पानी की भी बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां पर भगवान कुबेर भंडारी का बहुत ही बड़ा मंदिर है। जहां हर अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की बहुत भारी भीड़ रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App