ऑपरेशन ब्लू स्टार के  36 साल, स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे

By: Jun 7th, 2020 12:13 am

अकाल तख्त के जत्थेदार भी पक्ष में

अमृतसर-ऑपरेशन ब्लू स्टार के 36 साल पूरे होने पर शनिवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में सिख कट्टरपंथियों ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए। ये नारे अकाल तख्त में करीब 100 कार्यकर्ताओं ने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रमुख एवं पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बेटे ईमान सिंह मान के नेतृत्व में लगाए।  बाद में अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सभी सिख खालिस्तान चाहते हैं। अगर भारत सरकार उन्हें खालिस्तान देती है, तो वे इसे स्वीकार कर लेंगे। गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार साल 1984 में पहली जून से आठ जून के बीच स्वर्ण मंदिर में छिपे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए चलाया गया था। शनिवार को अकाल तख्त के समानांतर जत्थेदार ध्यान सिंह मंड भी इस समूह के साथ परिसर में आए और मौजूद भीड़ को संबोधित किया। सिख कट्टरपंथी संगठन दमदमी टकसाल के सदस्यों ने  अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अधिकारियों के साथ उन लोगों के परिवारों को सम्मानित किया, जो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए थे। गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस ने स्वर्ण मंदिर के लगभग सभी प्रवेश द्वारों पर रुकावटें लगा रखी थीं।  स्वर्ण मंदिर में घुसने के लिए पुलिसकर्मियों और मान के नेतृत्व वाले समूह के बीच मामूली झड़प हुई, क्योंकि उन्हें शुरुआत में मंदिर में प्रवेश देने से मना कर दिया गया। मान को झड़प में पैर में चोट लग गई। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद समूह को प्रवेश की इजाजत दे दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App