पांच युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Jun 7th, 2020 12:22 am

मुंबई से एक साथ आए थे आठ लोग, एक ही होटल में थे क्वारंटाइन

सुंदरनगर – सुंदरनगर की जनता के लिए राहत भरी खबर है। इस वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बाहरी राज्यों से जिन लोगों ने हिमाचल की ओर रुख किया था, उनमें से मुंबई से दिल्ली और दिल्ली से टैम्पो ट्रैवलर के माध्यम से आठ युवक सुंदरनगर पहुंचे थे और उन्हें सुंदरनगर के नौलक्खा स्थित एक निजी होटल में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया गया था, जिसमें से तीन युवकों की रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी, लेकिन इनके अलावा पांच अन्य युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। इससे सुंदरनगर की जनता और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। खास बात यह भी है कि उक्त आठ युवक मुंबई से दिल्ली तक ट्रेन के माध्यम से आए थे और आगे आठ युवक इकट्ठे एक ही टैम्पो ट्रैवलर में सवार होकर पहुंचे थे और उनमें से तीन युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनके संपर्क में जो तीन लोग बरमाणा ढाबे में खाना खाते समय संपर्क में आए थे, उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि जो लोग सूर्या होटल में ठहरे थे, उनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य पांच लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि राहत की बात है। उन्होंने कहा कि उक्त युवक मलोह क्षेत्र से संबंध रखते हैं जबकि एक अन्य दूसरी जगह का रहने वाला है।

हेयर कटिंग एंड सैलून यूनियन की बैठक नौ को  

सरकाघाट। सरकाघाट हेयर कटिंग एंड हेयर सैलून यूनियन की  उपमंडलीय स्तर की विशेष बैठक संजीव कुमार चंदेल की अध्यक्षता में राजकीय प्राइमरी स्कूल सरकाघाट के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी यूनियन के सचिव अशोकी ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में हेयर कटिंग सैलून में  आ रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App