पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह का ऐलान, शहीदों के परिवार को नौकरी-मुआवजा

By: Jun 18th, 2020 12:04 am

चंडीगढ़  –गलवान घाटी में हुए टकराव में शहीद हुए चार पंजाबी सैनिकों के परिवारों के साथ अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने शहीदों के अगले वारिस को सरकारी नौकरी देने के साथ एक्स ग्रेशिया मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने लद्दाख की गलवान घाटी में घटे हिंसक टकराव पर दुःख जाहिर किया, जिसमें इन चार बहादुर सैनिकों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा की ख़ातिर किए  बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जाएगा। चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा के नज़दीक घटी हिंसक झड़पों में जानें गवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कैप्टन ने कहा कि इनके परिवारों को हुए नुकसान का मूल्यांकन नहीं किया जा सकती और न ही भौतिक चीजों के साथ इसकी भरपाई की जा सकती, परंतु मुआवज़ा और नौकरियां उनकी कुछ दुख तकलीफें घटाने में सहायक होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शहीदों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांवों में किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने संबंधित जिलों के प्रशासन को भी शहीद सैनिकों के शवों को पूर्ण सत्कार के साथ प्राप्त करने के लिए सभी प्रबंध करने के आदेश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App