पंजाब में 127 नए कोरोना पॉजिटिव, लुधियाना में सबसे ज्यादा 33 मामले, चार और लोगों की मौत

By: Jun 16th, 2020 12:08 am

अमृतसर, पठानकोट – पंजाब में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के 127 और नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 71 हो गई है। रविवार शाम को जारी पंजाब सरकार के बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 33, जालंधर में 23, अमृतसर में 20, संगरूर में 15, एसएएस नगर में 11 व पटियाला में 10 नए केसों की पुष्टि हुई है। वहीं पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला व फिरोजपुर में दो-दो, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, गुरदासपुर, मोगा, रूपनगर, तरनतारन व एसबीएस नगर में एक-एक नया मरीज सामने आया है। प्रदेश में अब तक कुल 3267 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें 2443 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अभी भी प्रदेश में 753 मामले सक्रिय हैं। सोमवार को 87 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App