पंजाब में कोरोना मरीज 3600 से पार, राज्य में बढ़ा वायरस, पांच और संक्रमितों की गई जान

By: Jun 19th, 2020 12:08 am

अमृतसर, पठानकोट – पंजाब में एक दिन में 118 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की तादाद 3600 से पार यानी 3615 तक पहुंच गई है। उधर, राज्य में पांच और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 83 हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को  राज्य में 32 मरीज ठीक भी हुए। जानकारी के अनुसार अमृतसर में 34, लुधियाना में 21  और पटियाला में 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। पठानकोट, संगरूर और बरनाला में 8-8, एसएएस में 7,  तरनतारन, में 6, होशियारपुर में 5, गुरदासपुर में चार फतेहगढ़ साहिब में दो, रूपनगर, मनसा व फिरोजपुर में एक-एक नए मामले की पुष्टि हुई है। अभी प्रदेश में 962 मामले सक्रिय हैं। राज्य में अब तक 2570 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

अमृतसर में 34 पीडि़त मिलने से दहशत

अमृतसर। गुरुवार को महानगर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी रहा। गुरुवार को 34 पीडि़त पाए गए हैं, जिससे पीडि़तों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अब तक कुल 691 मरीज पाए गए हैं और 478 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि अब तक 26 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को संतोष सिंह (62) निवासी जसपाल नगर की कोरोना से मौत हो गई।

पठानकोट में आठ केस

पठानकोट। जिला में गुरुवार को आठ और लोगों की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 19 लोगों को ठीक कर बिना किसी लक्षण के छुट्टी दे दी गई। गुरप्रीत सिंह खैहरा उपायुक्त पठानकोट ने  कहा कि  वर्तमान में पठानकोट जिला में कोरोना पॉजिटिव के 55 मामले सक्रिय हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App