पीएचसी तलेली को मिली डेंटल चेयर 

By: Jun 13th, 2020 12:20 am

डैहर – डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत चनोल के तलेली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेली में गुरुवार को लाखों रुपए की नई डेंटल चेयर की सौगात सरकार द्वारा देते हुए क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु स्थापित की गई है, जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों की आधा दर्जन पंचायतों के लोगों को अब दंत संबंधी उपचार हेतु डैहर व सुंदरनगर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अपितु अब लोगों को दंत संबंधी परेशानियों व उपचार हेतु निकतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तलेली में एक छत के नीचे स्वास्थ्य जांच व दंत जांच व उपचार की सुविधा मिलेगी। गौरतलब रहे कि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल द्वारा लोगों की मांग को पूरा करते हुए तलेली पीएचसी में दंत उपचार की सुविधा प्रदान करते हुए पहले ही चिकित्सक की नियुक्ति  कि गई थी और अब लाखों रुपए की डेंटल चेयर भी पीएचसी में स्थापित की गई है। पीएचसी तलेली में डेंटल चिकित्सक व डेंटल चेयर स्थापित होने के बाद अब आसपास की पंचायतों के क्षेत्रवासियों को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में ही एक छत के नीचे दंत संबंधी समस्याओं व परेशानियों से निजात मिलेगी। क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल का डेंटल चिकित्सक व चेयर की सौगात देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि चुनोल, तलेली क्षेत्र के लोगों की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पीएचसी तलेली में दंत चिकित्सक व चेयर स्थापित की गई है। निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को दंत उपचार में इस सेवा का लाभ प्राप्त होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App