पोस्टपोन हो सकते हैं जेईई मेन्स-नीट एग्जाम, नीट के लिए 15 लाख, जेईई मेन के लिए नौ लाख ने किया था आवेदन 

By: Jun 27th, 2020 12:06 am

सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के रद्द होने के साथ ही जेईई मेन्स, जेईई एडवांस और नीट 2020 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र इसे भी स्थगित करने की मांग उठा रहे हैं। वहीं कई छात्र जेईई मेन्स और नीट परीक्षा रद्द करने के बारे में सोच रहे हैं। कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के कारण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 को गुरुवार को रद्द करने की घोषणा की गई थी, इसके बाद शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन मसौदा कोर्ट को सौंपा। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को प्रावधानों के साथ रद्द कर दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पहले ही घोषणा की थी कि नेशनल टेस्ट अभय ऐप में हिंदी भाषा में टेस्ट मॉड्यूल नहीं होंगे। जेईई मेन और एनईईटी 2020 की तैयारी करने वाले छात्र हिंदी भाषा में ऑनलाइन, मॉक टेस्ट मुफ्त में दे सकते हैं। जेईई मेन्स 2020 एग्जाम 18 से 23 जुलाई तक आयोजित किया जाना है, जबकि जेईई एडवांस्ड का आयोजन 23 अगस्त से किया जाना है। बता दें कि नीट 2020 का आयोजन 26 जुलाई को होना है। ऐसा कहा जा रहा है कि जेईई मेन्स 2020, जेईई एडवांस और एनईईटी 2020 की प्रवेश परीक्षा भी रद्द हो सकती है। इस संबंध में निर्णय हालांकि प्रतीक्षित है। इस साल नीट 2020 के लिए 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जबकि लगभग नौ लाख ने जेईई मेन के लिए आवेदन किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App