पंजाब में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित मरीज की मौत, प्रदेश में मरने वालों का 50 तक पहुंचा आंकड़ा

By: Jun 6th, 2020 2:31 pm

चंडीगढ़। पंजाब में जालंधर शहर की जगतपुरा कालोनी की एक 92 वर्षीय महिला की शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसी के साथ महामारी से मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंच गई है । जालंधर में कोरोना से यह नौवीं मौत है । महिला ने देर रात सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसे दिल की बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था। सिविल अस्पताल के नोडल अफसर की जानकारी के अनुसार जिले में आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ जिला में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है, जिनमें से कोरोना को मात देने वाले 229 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए तथा 32 मरीजों का इलाज चल रहा है। दस मरीजों का इलाज आईएमए कोविड अस्पताल में चल रहा है। ज्ञातव्य है कि राज्य में कल कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत अमृतसर के अस्पताल में हो गयी । इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App