पंजाब में संक्रमण के 55 नए मामले आए सामने, दो की मौत, मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2,663 पहुंची

By: Jun 9th, 2020 12:06 am

अमृतसर, पठानकोट – अमृतसर के श्रीगुरु नानक देव जी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक कटरा शेर सिंह निवासी 60 वर्षीय और दूसरे शर्मा कालोनी निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। सोमवार सुबह दोनों की हालत खराब हो गई। डाक्टरों ने इनको बचने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। दोनों मरीज कोरोना के साथ अन्य कई बीमारियों से भी पीडि़त थे। राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 53 हो गई। इसके साथ ही सोमवार को 55 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,663 हो गए। सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, जालंधर में 14 नए मामले सामने आए, वहीं अमृतसर में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। लुधियाना में नौ, पटियाला में पांच, संगरूर में दो, फरीदकोट में दो, गुरदासपुर में एक, एस ए एस नगर में तीन, साहिब भगत सिंह नगर में दो, पठानकोट में तीन, मोगा व फजिल्का में एक-एक नया मामला सामने आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App