पंजाब में सोमवार को खुले धार्मिक स्थल, मॉल्स भी खुले, करीब अढ़ाई महीने से सूने पड़े मंदिर-गुरुद्वारों

By: Jun 9th, 2020 12:07 am

अमृतसर, जालंधर – पंजाब में सोमवार को धार्मिक स्थल, होटल, मॉल्स आदि खुल गए। करीब अढ़ाई महीने से सूने पड़े मंदिर-गुरुद्वारों में जाने के लिए सुबह-सुबह श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ निकल पड़े। सुबह दस बजे तक मॉल भी खुल गए। मॉल में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है। यहां कोवा ऐप के माध्यम से एंट्री दी जा रही है। दूसरी ओर राज्य में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2663 हो चुका है। अमृतसर स्थित श्रीहरमंदिर परिसर में यूनाइटेड सिख संस्था के पदाधिकारियों ने कोरोना को खत्म करने के लिए अरदास भी की। अरदास के बाद सिख संस्था ने संगत से अपील की है कि धार्मिक संस्थानों में नतमस्तक होने वाली संगत को शरीरिक दूरी बनाए रखनी चाहिए। श्रीहरमंदिर साहिब के आसपास के इलाके, हैरिटेज स्ट्रीट और जोड़ा घर के आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है। श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर और मास्क भी बांटे जाएंगे। जालंधर में पंजाब की एकमात्र सिद्ध शक्तिपीठ मां त्रिपुरमालिनी धाम, श्रीदेवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने इन गाइडलाइंस को लागू करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App