पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मोगा में कानूनगो सहित एक अन्य व्यक्ति रिश्वत को लेते रंगे हाथ दबोचा

By: Jun 9th, 2020 3:30 pm

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने मोगा जिला के घल्ल कलां में तैनात कानूनगो तथा उसके साथी को अढ़ाई हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कानूनगो चमकौर सिंह और चालक के तौर पर काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति गुरचरन सिंह को काबू किया है । शिकायतकर्ता परमजीत सिंह ने ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति ने उसके रिहायशी प्लॉट की माप करने के बदले दस हजार रुपए की मांग की और सौदा पांच हजार रूपये में तय हुआ है। प्रवक्ता के अनुसार परमजीत ने रिश्वत की पहली किस्त कानूनगो को अदा कर दी ।दूसरी किस्त लेते समय कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App