प्रशिक्षु नर्सों ने घर पर रोपी हरियाली

By: Jun 6th, 2020 12:15 am

नेता जी सुभाष नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

पालमपुर –वृक्ष, वायु, सूर्य और जल ही प्रकृति है। अच्छी सेहत के लिए प्रकृति का अच्छे से ध्यान रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। शुक्रवार को नेताजी सुभाष नर्सिंग कालेज पालमपुर के सभी छात्रों व अध्यापिकाओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों में पौधे लगा कर इस पर्व को मनाया एवं अपने पर्यावरण को साफ व सुरक्षित रखने का भी प्रण लिया । इस मौके पर छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, कविता व लेखन प्रतियोगिताएं में अपने घरों से ही बढ़-चढ़कर इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन हिस्सा लिया। कालेज की प्रिंसीपल राजलक्ष्मी  ने कालेज के परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति में जो असंतुलन की स्थिति बनी हुई है। उसका सबसे बड़ा कारण इनसानों के द्वारा प्रकृति स छेड़छाड़ है,  जिनमें खनन, वृक्षों का कटान व जल स्रोतों की दिशा बदलना प्रमुख  है।  वर्तमान में जल के स्त्रोतों को खत्म किया जा रहा है। जल स्रोतों के पानी का स्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है । जल के पुराने स्रोतों जैसे की तालाब, कुओं  व छोटे डैम को बंद किया जा रा रहा है।  इनके रख रखाव पर इनसान ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रकृति में जो मसाले थे आज वो घरों की रसोइओं से गायब हो गए है। इन दिनों जंक फूड का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। यह सब का एक स्वस्थ शरीर को कमजोर करते है और शरीर बीमारियों का घर बन जाता है।  इसलिए हमे मिल जुल कर प्रकृति का संरक्षण करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App