न्याय के लिए एसपी के द्वार

By: Jun 6th, 2020 12:15 am

बनोली की पीडि़ता ने मायके वालों को साथ लेकर कार्रवाई की उठाई मांग

जवाली –उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत बनोली की महिला व 14 वर्षीय बच्ची न्याय के लिए अपने मायके पक्ष को साथ लेकर धर्मशाला में एसपी विमुक्त रंजन से मिली। पीडि़ता ने बताया कि पहली जून को उसके देवर ने मेरे व मेरी 14 वर्षीय लड़की के साथ बुरी तरह से मारपीट की है। इसके बाद इसकी शिकायत पंचायत में की गई और पंचायत ने मौका भी देखा। दो जून को पीडि़ता अपने मायके पक्ष को साथ लेकर पुलिस थाना में पहुंची, लेकिन अभी तक 14 वर्षीय लड़की का मेडिकल नहीं हो पाया है। कभी सिविल अस्पताल जवाली भेजा जा रहा है, तो कभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुठेड़ में, तो कभी सिविल अस्पताल नूरपुर में भेजा जा रहा है। अब टांडा में मेडिकल करवाने की बात कही जा रही है। आखिरकार पीडि़ता अनिता देवी अपनी माता सलोचना देवी, चाचा बलदेव सिंह, अशोक कुमार, वार्ड पंच पूजा देवी, महिला मंडल सदस्य रंजना देवी, रीता देवी, नीलमा देवी व 14 वर्षीय लड़की को लेकर एसपी कार्यालय धर्मशाला में एसपी विमुक्त रंजन से मिले तथा पीडि़ता की माता सलोचना देवी ने एक शिकायत पत्र सौंपा। शिकायतकर्ता सलोचना देवी ने बताया कि उनकी लड़की की शादी बनोली पंचायत में हुई है और उसका देवर अकसर ही अकारण ही उनकी लड़की के साथ मारपीट करता है। कई बार पंचायत में राजीनामा भी हो चुके हैं। सलोचना देवी ने बताया कि इस बार उनकी लड़की के देवर ने हमारी लड़की सहित उसकी 14वर्षीय बेटी से भी बुरी तरह से मारपीट की है। उन्होंने एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन से गुहार लगाई है कि इस पर थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाकर पीडि़ता के देवर के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए।  एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने शिकायत को सुनने के उपरांत पीडि़ता के परिजनों को आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र ही इस पर उचित कार्रवाई होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App