सेक्टर-30 बी ईडब्ल्यूएस कालोनी से रोक हटाने की मांग

By: Jun 5th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ के सेक्टर-30 बी ईडब्ल्यूएस कालोनी के निवासी, जो 22 अप्रैल को अपने क्षेत्र को सील करने के बाद से समस्याओं का सामना कर रहे हैं, पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह लोग नियंत्रण क्षेत्र का टैग हटाने की मांग कर रहे हैं। यहां लोगों ने विरोध में बसों द्वारा भेजी जा रही सब्जी व फल भी नहीं खरीदे। इलाके में एक बीमार को लेने आई एंबुलेंस में लोगों ने मरीज को बिठाने से मना कर दिया। इन लोगों का कहना था कि गत दिवस गिरने से मरी एक वृद्ध महिला को पहले कोरोना संक्रमण नहीं था, पर एंबुलेंस में जाने से उसे संक्रमण हुआ। लोगों के प्रदर्शन के बाद मरीज को वहीं आई डाक्टरों की टीम ने देखा।  स्थानीय निवासी बुशरा खातून ने कहा कि डाक्टरों के पास ब्लड प्रैशर देखने तक के उपकरण नहीं थे। लोगों का कहना है कि उन्हें लॉक किए करीब 70 दिन हो गए हैं। यहां कोई नया मामला भी नहीं आया है। उन्हें लॉक रखने के लिए ही गत दिवस मरी मृत महिला को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। एक अन्य निवासी परवेज का कहना था कि बस में सब्जी व फल तो आते हैं, पर उनके दोगुने दाम उनसे वसूले जा रहे हैं। सुखा राशन भी इस कदर बांटा जाता है कि वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंच ही नहीं पाता। आनन-फानन में एक जगह फेंक कर चले जाते हैं। वहीं, प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि वे एक प्रभावित क्षेत्र समिति की बैठक करेंगे और प्रशासक सिफारिशों पर विचार करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App