कोरोना का खौफ… सीएसडी कैंटीन बंद

By: Jul 6th, 2020 12:12 am

सुंदरनगर-बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। इसको लेकर जिला मंडी में सीएसडी कैंटीन को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। एआरटीआरएसी ईएसएम कैंटीन मंडी के प्रबंधक मेजर रिटायर्ड खेम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा सीएसडी कैंटीन में आने वाले सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कैंटीन सुविधा प्राप्त करने वाले लोगों की कोविड-19 से बचाव के लिए सीएसडी कैंटीन में किराना सामान और शराब की बिक्री आगामी आदेशों तक बंद करने के आदेश प्राप्त हो गए हैं। खेम सिंह ने कहा कि इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में जाने वाली मोबाइल कैंटीन को भी इस माह नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक कैंटीन से अब बिक्री बंद रहेगी और बिक्री के आदेश मिलने पर सभी लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 1905-223450 और मोबाइल नंबर 94591।60712 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App