कोरोना ने थाली से गायब की सब्जी

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

 संकट में सब्जी-फलों के बढ़ते रेटों ने बिगाड़ा आम आदमी का जायका, आलू 25 रुपए किलो

ज्वालामुखी-हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में सब्जी और फलों के रेटों में भारी भरकम बढ़ोतरी से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। सब्जी और फल खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं रही है। एक तो करोना संकटकाल के चलते वैसे ही आम आदमी की कमाई खत्म होकर रह गई है। ऐसे में सब्जी और फलों के बढ़ते दाम की वजह से यह आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। आज गरीब आदमी की सब्जी आलू भी 25 रुपए किलो बाजार में मिल रहा है इसके अलावा 40 रुपए से सस्ती कोई सब्जी कहीं नहीं मिल रही है। टमाटर का रेट आसमान छू रहा है। यही हाल फलों का भी है । कोई गरीब बीमार आदमी फल खाने की इच्छा करे तो उसकी पॉकेट जवाब दे जाती है। महिलाओं की रसोई का इस महंगाई ने बजट ही खराब कर के रख दिया है। दुकानदारों की माने तो पंजाब से सब्जी व फल आना बंद हो गए हैं। अब हिमाचल के कुल्लू से आ रहे हैं, इसलिए महंगे हो रहे हैं । लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि समय पर दुकानदारों के रेट लिस्ट चेक की जाए और उनको निर्देश दिए जाए कि जब पंजाब के रोड ठीक है और पंजाब से सब्जी आ रही है, तो फिर क्यों महंगी सब्जी मंगवा कर लोगों को लूट रहे हैं । इस संदर्भ में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में सब्जी व फल विक्रेताओं को वैसे ही चाहिए कि वे जनसेवा के माध्यम से कम से कम लाभ पर लोगों को सब्जी और फल उपलब्ध करवाएं । यदि सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक दुकानदार ग्राहक से वसूली करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App