कोरोना… महिला का मकान सील,परिजन क्वारंटीन

By: Jul 12th, 2020 12:18 am

बीबीएन-नालागढ़ शहर के वार्ड आठ की महिला पंजाब में कोरोना संक्रमित पाई गई है, उक्त महिला पंजाब के रोपड़ स्थित अस्पताल में लगातार उपचार के लिए जा रही थी। रोपड़ स्थित अस्पताल में ही उसका कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उक्त 30 वर्षीय महिला नालागढ़ शहर के वार्ड आठ में ही रह रही थी, जिसके कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने उसे उपचार के लिए कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया है। जबकि महिला के घर को सेनेटाइज कर सील करते हुए उसके परिवारजनों को होमक्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा उसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबक नालागढ़ के वार्ड नंबर तीन निवासी 30 वर्षीय महिला रोपड़ (पंजाब ) में कोरोना संक्रमित पाई गई है। उक्त महिला का लगातार रोपड़ (पंजाब)के एक अस्पताल में उपचार के लिए आना जाना था। शुक्रवार की रात को नालागढ़ उपमंडल प्रशासन को पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में वार्ड नंबर आठ निवासी महिला की कोरोना संक्रमित होने के बाबत सूचित किया था। बता दें कि इससे पहले नौ जुलाई को इसी महिला को कोविड रिपोर्ट नेगेटिव होने की बात कही गई थी । उपमंड़ल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने नालागढ़ की महिला के संक्रमित होने का पता चलते ही उसे शनिवार को उपचार के लिए कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया जबकि उसके घर को एहतियान सील कर दिया । प्रशासन ने उसके घर में रह रहे सभी परिवारजनों व किराएदारों को होम क्वारंटीन कर दिया है, बताया जा रहा है कि ये किराएदार सारा टैक्सटाइल उद्योग के कामगार है। बहरहाल प्रशासन ने महिला की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालना शुरू कर दिया है। पड़ताल में सामने आया है कि उक्त महिला 27 मई को नवांशहर से नालागढ़ आई थी, छह जुलाई को रोपड़ व मोरिंडा, नौ जुलाई को रोपड़ जाना हुआ था। बहरहाल पुलिस ने उसकी कांटैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है, व उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करते हुए उन्हें क्वारंटीन कर दिया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि संक्रमित महिला को ईएसआई अस्पताल काठा उपचार के लिए भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App