ग्वालथाई में मजदूरों का जोरदार हल्ला

By: Jul 7th, 2020 12:18 am

नयनादेवी-श्रम कानूनों को लागू करने तथा निकाले गए मजदूरों की बहाली सहित अन्य मांगों के लिए जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के हित में कांग्रेस, सीटू, इंटक  एआईटीयूसी ने संयुक्त धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके मजदूरों व स्थानीय लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। धरने में नयनादेवी के विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर रामलाल, पूर्व विधायक केके कौशल, सीटू नेता विजय कुमार भाग सिंह और प्रवेश चंदेल सहित अन्य नेताओं ने अपने संबोधन में श्रम कानूनों को लागू करने, निकाले के मजदूरों की बहाली के लिए और मजदूरों को पिछले तीन महीने का वेतन देने के लिए कंपनी प्रबंधन से और सरकार से मांग की। ठाकुर रामलाल ने कहा कि एक तरफ  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि मजदूरों को पिछले लॉकडाउन के दौरान का पूरा वेतन मिलेगा, कंपनी प्रबंधन उन्हें बाहर नहीं निकाल सकती, दूसरी तरफ  यहां मजदूरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। उनके पैसे देने तो दूर पर कंपनी से बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी मजदूरों का शोषण बंद करके उन्हें उनके हक प्रदान करें। इस मौके पर पूर्व विधायक केके कौशल ने फैक्टरी प्रबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने फैक्टरी प्रबंधन से मांग की कि मजदूरों की शीघ्र बहाली की जाए और उनका वेतन उन्हें प्रदान किया जाए जबकि एटक के प्रदेश सचिव प्रवेश चंदेल भी अपने संबोधन के दौरान फैक्टरी प्रबंधन पर जमकर निशाना साधा और मजदूरों को उनका हक मिले इसको लेकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर सीटू नेता विजय कुमार ने कहा कि वह काफी दिनों से मजदूरों के हकों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App