टैक्सटाइल कंपनी की मैंनेजमेंट मैनेजर के खिलाफ  केस

By: Jul 11th, 2020 12:10 am

बीबीएन-औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल कंपनी की मैंनेजमेंट व कोरोना संक्रमित मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन की पड़ताल में सामने आया है कि कंपनी मैनेजर चोर रास्ते से हिमाचल की सीमा में दाखिल हुआ था और बाकायदा उद्योग में ड्यूटी पर गया था। यही नहीं, कंपनी प्रबंधन ने भी मैनेजर की कारगुजारी का पता होने के बावजदू जानकारी छिपाई। बता दें कि उक्त मैनेजर कोरोना संक्रमित पाया गया है और पुलिस के मुताबिक इसी मैनेजर की वजह से बाकी कामगार कोरोना की चपेट में आए है। फिलवक्त पुलिस ने आईपीसी की धारा  188,270,34 के तहत कंपनी प्रबंधन और मैनेजर के खिलाफ  कोविड-19 के आदेशों की अवहलेना पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नालागढ़ निरीक्षक विवेक गौतम ने शिकायत दर्ज करवाई की जब वह सारा टेक्सटाइल कंपनी के मैनेजर गणेश शर्मा त्रिपाठी तथा सारा कंपनी के अन्य आए कारोना पॉजिटिव कर्मचारियों की कंटेनमेंट हिस्ट्री जानने के लिए मुकाम ढाणा में मौजूद था, तो पता चला कि गणेश शर्मा त्रिपाठी चोर रास्ते से नालागढ़ की सीमा में दाखिल हुआ था। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि गणेश शर्मा त्रिपाठी शादी समारोह अंटेड कर विगत 27 जून को छपरा (बिहार) से अंबाला होेते हुए लुधियाना (पंजाब) तक रेलगाड़ी से आया था,जबकि 28 जून को लुधियाना पंजाब से दभोटा तक टैक्सी में आया हालांकि दभोटा बैरियर पर वैध पास ना होने के कारण उसे आगे नहीं जाने दिया गया, जिस पर यह वापस पंजाब चला गया, लेकिन उक्त मैनेजर रात्रि के समय चोर रास्ते से होते हुए हिमाचल में प्रवेश करके सारा टेक्सटाइल पहुंच गया।   एसडीपीओ नालागढ़ मानव वर्मा ने बताया कि सारा टेक्सटाइल कंपनी के प्रबंधन ने भी  मैनेजर के आने की जानकारी प्रशासन को नहीं दी। बहरहाल, गणेश शर्मा त्रिपाठी ने व सारा टेक्सटाइल प्रबंधन ने जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए कोविड -19 के आदेशों की अवहेलना की है।  एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा  188, 270, 34 के तहत कंपनी प्रबंधन और मैनेजर के खिलाफ  कोविड-19 के आदेशों की अवहलेना पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App