पीडि़त के होम क्वारंटाइन पर सवाल

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

करणी सेना ने प्रशासन पर जड़े लापरवाही के आरोप, आंदोलन को चेताया

रिवालसर-बल्ह क्षेत्र की कुम्मी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से स्थानीय जनता को कोरोना महामारी का भय सताने लग गया है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रेड केटागरी में रखे एक दर्जन से भी अधिक शहरों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन की जगह इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन होना अनिवार्य घोषित किया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग जो इन चिन्हित शहरों से घर वापस आ रहे हैं, वे इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन से बचने के लिए अपने शहर की पहचान छिपा कर समाज के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। बल्ह क्षेत्र के कुम्मी में कोरोना पॉजिटिव महिला की ट्रेवल हिस्ट्री गुरुग्राम बताई जा रही है, लेकिन जिस पास के माध्यम से, उसने बल्ह क्षेत्र में प्रवेश किया है उसमें कानपुर कैंट की ट्रेवल हिस्ट्री दर्ज है। उल्लेखनीय है कि रेड जोन घोषित ऐसे शहरों से आने वाले लोगों के लिए केवल मात्र पहले सात दिनों तक इंस्टीच््यूशनल क्वारंटाइन होने की शर्त है और सातवें दिन कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बाद ही घर भेजा जाता है। राष्ट्रवादी संगठन करणी सेना के जिलाध्यक्ष रजनीश सोनी ने इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा है कि बल्ह क्षेत्र में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा सहित अन्य रेड जोन शहरों से आ रहे सैकड़ों लोगों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन किए गए लोगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी स्थिति स्पष्ट करे। उन्होंने बल्ह के कुम्मी क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन ने किस मजबूरी पर कोरोना पीडि़त महिला को होम क्वारंटाइन किया, जिस के कारण अब पूरे कुम्मी वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा, जिसके कारण अब टमाटर के इस सीजन में किसान वर्ग को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसी लापरवाही से समाज में कोरोना फैलना स्वाभाविक है।  कम्युनिटी स्प्रेड से जनता और समाज को बचाने के लिए  रेड जोन से आए लोगों को किसी भी सूरत में बिना टेस्ट से घर नहीं भेजा जाए अन्यथा करणी सेना जनता के लिए प्रशासन और सरकार के खिलाफ  आंदोलन करने को सजग रहेगी। वहीं एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा ने बताया कि महिला की ट्रैवल हिस्ट्री को लेकर प्रशासनिक अधिकारी इन्क्वायरी कर रहे हैं, जिसमें इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि महिला की ट्रेवल हिस्ट्री  गुरुग्राम रही है या कानपुर की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App