प्रधानमंत्री से सवाल

By: Jul 3rd, 2020 12:05 am

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर 30 जून को देश को संबोधित करते हुए देश के गरीबों को बहुत बड़ी राहत देते हुए इस वर्ग को इस साल के नवंबर तक पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त का अन्न उपलब्ध कराने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री का यह ऐलान तारीफ  योग्य है क्योंकि इस ऐलान से देश के करोड़ों गरीबों का पेट भरेगा। प्रधानमंत्री ने इस योजना का श्रेय किसानों की मेहनत और ईमानदारी से समय पर अपनी कमाई का बनता टैक्स सरकारी खजाने में जमा कराने वालों को दिया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के संबोधन में उन मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किसी राहत का कोई ऐलान नहीं किया, जो कि अब तक तो ईमानदारी से अपना बनता कर सरकारी खजाने में जमा करवाते आ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण जिनकी आर्थिक हालत पतली हो गई है, जिनके कारोबार ठप हो गए हैं या फिर नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। यही नहीं, लॉकडाउन के कारण लाखों युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा होगा, उनके लिए भी प्रधानमंत्री ने कोई राहत क्यों नहीं दी? सरकार को ऐसी नीतियां अमल में लानी चाहिएं जिससे हर वर्ग के लोगों को राहत मिले। मध्यम वर्ग की उपेक्षा करना जायज नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App