बारिश…घुमारवीं में एनएच बना तालाब

By: Jul 12th, 2020 12:05 am

सड़क किनारे निकास नालियां बंद होने से ड्राइवर झेल रहे दिक्कत

घुमारवीं-घुमारवीं में एनएच किनारे पानी की निकासी को बनाई गई नालियां बंद पड़ी है। बारिश का पानी सड़क पर बिखर रहा है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क के किनारे बंद पड़ी पानी की निकासी की नालियों को शीघ्र खुलवाने की मांग की है। जिससे स्थानीय दुकानदारों व लोगों को राहत मिल सके। जानकारी के मुताबिक शिमला-धर्मशाला नेशनल हाइवे को कंदरौर से डबललेन किया जा रहा है। घुमारवीं बाजार के बीचों-बीच गुजरने वाले इस नेशनल हाई-वे को चौड़ा किया गया है। जिसके कारण कई स्थानों पर पानी की निकासी को नालियां नहीं बन पाई हैं या फिर बंद पड़ी है। यहां पर हल्की बारिश होने पर भी पानी सड़क पर बिखर जाता है। एनएच पर पानी जमा होने से तालाब बन जाता है। यहां से गुजरने वाले वाहनों के टायरों से पानी उछलकर दुकानों में घुस जाता है। एनएच के किनारे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। लेकिन, एनएच के किनारे पानी की निकासी को बनाई गई नालियां बंद पड़ी है। बारिश के मौसम में पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इससे दुकानदारों व लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों ने संबंधित विभाग से एनएच के किनारे बंद पड़ी पानी की निकासी नालियों को खोलने की मांग की है। उधर, एसडीओ ईं. धर्म चंद ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों की कमी पड़ी है। इस काम को शीघ्र करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App