बीबीएन के उद्योगों का निरीक्षण

By: Jul 16th, 2020 12:02 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोविड 19 नियमों की अवहेलना करने वाले उद्योगों पर ज्वांइट इंस्पेक्शन टीम ने औचक निरीक्षण कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को बीबीएन के स्टील उद्योगों में दबिश देकर कोरोना से बचाब के दृष्टिगत सरकार व प्रशासन दवारा जारी आदेशों की पालना हो रही है या नहीं इसकी पड़ताल की गई।  डीएसपी बददी नवदीप सिंह , एचएएस अधिकारी संकल्प गौतम की अगवाई वाली टीम उद्योगों में श्रमिकों के पंजीकरण ,संगरोध सुविधाओं, सामाजिक डिस्टर्बेंस प्रोटोकॉल, सेनेटाइजेशन प्रोटोकॉल का निरीक्षण कर जांच कर रही है, इसके अलावा यह सुनिश्चित करवाया जा रहा है कि नए व पुराने कामगार आपस में न घुले मिलें । निरीक्षण टीम ने एक स्टील उद्योग को नोटिस जारी किया है जबकि उद्योग कर्मियों दवारा मास्क न पहनने पर पांच चालान भी किए गए है। अगर किसी उद्योग में नियमों की अवहेलना पाई गई तो उसके खिलाफ  केस भी दर्ज किया जाएगा। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह, एचएएस अधिकारी संकल्प गौतम की अगुवाई वाली टीम जिसमें राजस्व विभाग, श्रम विभाग व उद्योग विभाग के अधिकारी भी शामिल रहें। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि ज्वांइट इंस्पेकशन टीम उद्योगों में कोविड 19 के मद्देनजर प्रशासन दवारा जारी आदेशों की पालना हो रही है या नहीं इसकी पड़ताल कर रही है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App