मटमैला पानी पी रहा मंधाला

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

बरसात का मौसम शुरू होते ही गंदला पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं ग्रामीण

बीबीएन-दून विस क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत मंधाला के ग्रामीणों के लिए बरसात के मौसम में पेयजल आपूर्ति परेशानी का सबब बन जाती है। दरअसल  हालात ये है की बरसात के मौसम में सैकड़ों परिवार मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2013 से लगातार प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से बरसात में मटमैला पीने का पानी घरों में आने की समस्या से अवगत करवाया जा रहा है, मगर ने तो प्रशासन न ही सबंधित विभाग द्वारा इस पर कोई उचित कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस पेयजल स्कीम का पानी लोअर मंधाला, उपरला मंधाला, धोलर और धोलर माजरी के करीब तीन हजार ग्रामीण इस्तेमाल करते है। मंधाला पंचायत के प्रधान कुलतार सिंह मेहता ने बताया कि पंचायत द्वारा प्रशासन को हर बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जाता है, मगर उसके बावजूद भी प्रशासन और सरकार द्वारा इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है। यही नहीं, राज्य जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी और विधायक परमजीत सिंह पम्मी को भी इस समस्या के बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है। उधर, इस बाबत आईपीएच विभाग के एक्सईएन पुनीत शर्मा ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है , यह बारिश के कारण ट्यूबवैल स्कीम में दिक्कत हुई है। मामला ध्यान में आने के बाद ग्रामीणों को दूसरी स्कीम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App