लखनपुर में दोमंजिला मकान राख

By: Jul 7th, 2020 12:19 am

बिलासपुर-बिलासपुर शहर के साथ लगते लखनपुर क्षेत्र में देर रात एक दोमंजिला रिहायशी मकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का मुख्य कारण गैस सिलेंडर में आग लगना बताया जा रहा है। आग की इस घटना में दोमंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है, जिससे पीडि़त परिवार को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा  है। जानकारी के अनुसार रोशन लाल निवासी लखनपुर अपने परिवार के साथ अपने घर में मौजूद था। इस दौरान अचानक ही परिवार के सदस्यों को एक कमरे में आग की लपटें दिखाई दीं। वहीं आग की लपटें देखकर परिवार के सदस्यों ने अपने पड़ोसियों को सूचित किया। वहीं मौके पर अन्य लोग भी पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा मकान जलकर राख हो गया। हालंकि इससे पहले सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम को  करीब तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की इस घटना  में पीडि़त परिवार को घरेलू सामान, कपड़े, अलमारी व बेड के अलावा सोने-चांदी के जेबरात भी जलकर राख हो गए। इस घटना में पीडि़त परिवार को लगभग अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। उधर अग्निशमन विभाग के प्रभारी सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App