लाहुल की महिलाओं  के खिलाफ मामले वापस ले सरकार

By: Jul 11th, 2020 12:15 am

कुल्लू।  कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय कुल्लू में संपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता विधानसभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर ने की। बैठक में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर व विधानसभा कांग्रेस कमेटी कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष उत्तम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपनी मांग और समस्याएं रखीं। बैठक में प्रदेश सरकार के बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए हिमाचल में प्रवेश के विरोध में व लाहुल-स्पीति के स्पिति में महिलाओं के खिलाफ हुई एफआईआर के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया और महिलाओं के खिलाफ हुए एफआईआर को वापस लेने की मांग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आने वाले पंचायतीराज चुनाव में अभी से तैयार रहें, कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर तैयार रहना होगा। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सेस राम चौधरी, उत्तम शर्मा, इशरा देवी, महासचिव सेस राम आजाद, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, केहर सिंह, संजय गुप्ता, सचिव हरदयाल भारती, जीवन, कुब्जा, कार्यकारिणी सदस्य अनिल सूद, कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनीष, संजय, खुशी राम, मोतीलाल, सुभाष, महेश, सुख चंद, महासचिव गोपाल ठाकुर, पुरुषोत्तम चंदेल, सुनील भारती, मुकेश महंत, प्रवीण ठाकुर, हरीश ठाकुर, जगत राम, हीरा लाल पुजारी, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य देवी राम,  मीना देवी, नगर परिषद कुल्लू की पार्षद उष्मज, पूजा, राहुल बोध, सेवा दल सचिव बनारसी दास, अनुसूचित जाति अध्यक्ष सोभाराम व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App