श्री साई अस्पताल में दिमागी रोगों का बेहतर इलाज

By: Jul 9th, 2020 12:10 am

नाहन-जिला सिरमौर का एकमात्र मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में दिमागी रोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है। श्री साई अस्पताल नाहन में दिमागी रोग विशेषज्ञ व न्यूरो सर्जन डा. वरुण गर्ग प्रत्येक दूसरे व चौथे शुक्रवार को दिमागी रोगों से पीडि़त रोगियों की जांच करते है। डा. वरुण गर्ग की देखरेख में दिमाग संबंधी रोगियों का इलाज 24 घंटे किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर आपातकालीन परिस्थिति में ब्रेन की सर्जरी भी संभव हो रही है। बता दें श्री साई अस्पताल में दिमाग संबंधी रोगों का इलाज करने हेतु सभी प्रकार की एडवांस सुविधाएं उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं रोगी को गंभीर अवस्था में इलाज देने के लिए एडवांस आईसीयू की सुविधा का लाभ भी रोगियों को प्राप्त हो रहा है। गौर हो कि श्री साई अस्पताल में दिमागी चोट व स्ट्रॉक जैसे गंभीर रोगों का इलाज सिरमौर वासियों को नाहन में ही मिल रहा है, जिससे लोगों को अब गंभीर परिस्थिति में बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ रहा है। अस्पताल में  अब तक आधा दर्जन न्यूरों से संबंधी आपरेशन किए जा चुके हैं। जो कि अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है। डा.वरुण गर्ग ने बताया कि श्री साई अस्पताल में दिमाग से जुडे़ गंभीर आपरेशन करने के लिए एक पूरी टीम तैयार की गई है, जो कि हर प्रकार के दिमाग के आपरेशन को करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर व ब्रेन स्ट्रॉक का अब नाहन में इलाज संभव है। श्री साई अस्पताल नाहन के न्यूरो सर्जन वरुण गर्ग ने बताया कि अब श्री साई अस्पताल में 32 स्लाइस इमेजिंग सीटी स्कैन मशीन के कारण ब्रेन से जुडे़ रोगों का शुरुआती दौर पर ही पता लग सकेगा जिससे इलाज सही समय पर शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दिमाग से जुडे़ ब्रेन स्ट्रॉक से पहले शरीर हमें विभिन्न तरीकों से संकेत देता है। इसमें रोगी को बोलने समझने में दिक्कत पेश आती है साथ ही रोगी की आवाज लड़खड़ाती है, हाथों पैरों में तकलीफ की शिकायत रहना ऐसी अवस्था में तुरंत दिमागी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। उन्होंने बताया कि नाहन श्री साई अस्पताल में ब्रेन से जुड़े सभी आपरेशन अब संभव हो रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App