सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर कमाएं मुनाफा

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

सलूणी –उपमंडल की ग्राम पंचायत किहार के त्रिंगलगढ़ में ग्रीन गोल्ड योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीसी चंबा विवेक भाटियात ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रीन गोल्ड योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोग खेतों में लवैंडर की खेती करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लवैंडर को बंदर भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके साथ ही बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है। इस खेती को अपनाकर किसान अपनी आर्थिक को ओर मजबूत कर सकते है। उन्होंने सब्जी व फलों के अधिक उत्पादन के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए कई नजदीक जगहों पर सब्जी मंडियां खोली गई है। जहां किसान अपनी फसल को बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना, जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया, नायब तहसीलदार विनोद टंडन, खंड विकास अधिकारी सलूणी इंदूबाला, किहार पंचायत की प्रधान बेबी मागरा, बीडीसी सलूणी के अध्यक्ष खनेश कुमार, उपाध्यक्ष योगराज के अलावा अयूब खान, धनी राम, मान सिंह, शफी मोहम्मद, रहमतुल्लाह, महबूब, रुक्मणि व अली मोहम्मद आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App