सीबीएसई की परीक्षा में चमके रामपुर के होनहार

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

रामपुर बुशहर-जाम दो की सीबीएसई की परीक्षा में रामपुर के छात्रों ने परचम लहराया। इस वार्षिक परिक्षा में रामपुर के होनहार छात्र एवं छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपने स्कूल और और माता-पिता का नाम रोशन किया है। रामपुर में सीबीएसई परीक्षा परिणाम में डीएवी स्कूल दतनगर और डीपीएस झाकड़ी ने फिर से शत-प्रतिशत परिणाम देकर स्कूल के शिक्षकों सहित अभिभावकों का नाम रोशन किया है। डीएवी एसजेवीएन दतनगर स्कूल में जमा दो के 50 छात्रों में से सभी छात्र और छात्राएं पास हो गए है। जिनमें से साइंस टॉपर आर्यन भारद्वाज 95.8 प्रतिशत, जीतिका 95.8, मानवी भैक 95.2, विशाका भारद्वाज 95.2, साक्षी कपूर 95 प्रतिशत और दीपाली गुप्ता 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। यह जानकारी डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य विजय वर्मा ने दी। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी के छात्रों ने भी प्लस टू की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें नान मेडिकल में मोली शर्मा 95.3 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही। वहीं इंश्ति कौंडल 93.8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। जबकि अरचीता गुप्ता ने 92.6प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि मेडिकल में सृजल मोई ने 94 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान झटका। वहीं हितेश कपूर ने 93.2 अंक लेकर दूसरा व साक्षी नेगी ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कामर्स में दिव्या कश्मीरी ने 96.2 अंक झटककर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि रितिका आर सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व तनिश ठाकुर ने 92.3 प्रतिशत अंकर लेकर तीसरा स्थान झटका। डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App