स्वयं सहायता समूहों से भी तालमेल बनाएं विभाग

By: Jul 5th, 2020 12:02 am

शिमला। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों, सहकारिता समितियों और संयुक्त देनदारी समूहों को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए कार्य करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर राज्यपाल शनिवार को स्वयं सहायता समूह के सदस्य, ग्रामीण विकास विभाग और सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य ‘लोकल, वोकल और ग्लोबल’ बनना है और इसके तहत स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए उन्हें ब्रांड की तरह प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों तथा स्वयं सहायता समूह को इस दिशा में आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने को भी कहा। राज्यपाल के सचिव राकेश कंवर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त पंजीयक आरएस राठौर, रमेश माल्टा, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल शर्मा, बसंतपुर और मशोबरा मंडल के स्वयं सहायता समूह के अधिकारी और सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App