18 लाभार्थियों को बांटे साढ़े तीन लाख के चेक

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

थुरल में विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने दी सौगात, विकास कार्यों का लिया जायजा

पालमपुर-भवारना-जल जीवन मिशन  में सुलाह विधान के प्रत्येक घर को नल सुविधा से उपलब्ध करवाई जाएगी।  यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह हलके के थुरल क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि हर घर में नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 21 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। आरंभ में ऐसे घरों को नल सुविधा दी जाएगी, जहां अभी तक नल नहीं हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संगठन का कार्य सेवा भाव के से करते हुए जरूरतमंद लोगों के काम आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री एक बीघा योजना में सुलाह हलके में 74 कार्य आरंभ किए गए हैं जबकि समग्र मनरेगा में 234 कार्य आरंभ कर लोगों को राहत पहुंचाई गई है।  उन्होंने कहा कि सुलाह विधानसभा क्षेत्र में दस-दस लाख से चार पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण मुढ़ी, खडडुल, बैरघट्टा और कोना में किया जा रहा है, जबकि सिहोल पंचायत के भाटकुट्ट, मरहूं , गादियाड़ा और खरौठ पंचायत में दो स्थानों पर भी पंचवटी वाटिका  बनाया जाना प्रस्तावित  है। श्री परमार ने शनिवार को थुरल क्षेत्र में जारी विभिन्न विकास कार्य का मौके पर जाकर निरक्षण किया तथा प्रगति का जायजा लिया।  उन्होंने ग्राम पंचायत मरहूं में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के कार्य,  नौ करोड़ की लागत से बनने वाली थुरल से बच्छवाई सड़क और न्यूगल नदी पर बनने वाले पुल के कार्य,  सवा पांच करोड़ की लागत से बन रहे महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल के अतिरिक्त भवन तथा दो करोड़ से बनने वाले  सिविल हास्पिटल थुरल के भवन के कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यों की समीक्षा की। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने थुरल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 लाभार्थियों को तीन लाख 60 हजार के चेक वितरित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App