26 को सौंपेंगे शहीद स्मारक

By: Jul 17th, 2020 12:22 am

मंडी – शहीदों के नाम मंडी में शहीद स्मारक बनाने का सपना पूरा हो गया है। मंडी के संकन गार्डन में शहीद स्मारक बन कर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 जुलाई को करेंगे। शहीदी स्मारक का उद्घाटन मुख्यमंत्री ऑनलाइन करेंगे, जबकि सांसद रामस्वरूप, पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी खुशहाल ठाकुर व अन्य नेता मंडी में मौजूद होंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अधिकारियों व पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारियों के साथ इसका स्पॉट निरीक्षण किया। बता दें कि 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस है और विजय दिवस के दिन इसका लोकार्पण कर मंडी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने बताया कि यह शहीदी स्मारक उन वीर योद्धायों को समर्पित है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया है। मंडी में शहीदी स्मारक का निर्माण करवाने के लिए उन्होंने समस्त सैनिकों की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सांसद रामस्वरूप ने भी स्मारक के निर्माण में महत्त्वपूर्ण सहयोग दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App