आनी में पांच कोरोना पॉजिटिव

By: Jul 18th, 2020 12:20 am

कुल्लू – जिला कुल्लू में कोरोना मामले बढ़ने का क्रम लगातार जारी है। मामले बढ़ जाने से यहां के लोग सहमें हुए हैं। जिला के दुर्गम क्षेत्र आनी में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हालांकि तीन दिन पहले बुधवार को भी कोरोना के मामले आनी और कलैहली में आए थे। वहीं, शुक्रवार को फिर आनी क्षेत्र में कोरोना के नए और मामले आए हैं। हालांकि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे क्वारंटाइन पर थे और वे बाहर से आए हैं। ज्यादा फल व्यापारी और मजदूर हैं।  उपायुक्त कुल्लू डा. ऋचा वर्मा के अनुसार जिला कुल्लू के आनी में नए पांच केस आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें उत्तर प्रदेश से आए 49 वर्षीय फल व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। वहीं, 31 वर्षीय फल कारोबारी, जो कि बिहार से आया है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। 30 वर्षीय एक अन्य फल कारोबारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, ये कारोबारी भी बिहार से आया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आए 35 वर्षीय एक अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं,  29 वर्षीय महिला जो पंचकूला से आई है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है, ये सभी लोग पहले से ही क्वारंटाइन थे। कोरोना संक्रमण के बीच एहतियात बरतें, सजग रहें, सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उपायुक्त ने कहा कि व्यर्थ में इधर-उधर न घूमें, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और बार-बार हाथ धोएं, काम के समय ही घर से बाहर निकलें। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है, किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। लोग प्रशासन का सहयोग करें, प्रशासन आपकी सेवा में हमेशा तत्पर और सजग है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App