आर्य समाज के महात्मा चैतन्य मुनि जी ब्रह्म चरणों में लीन

By: Jul 8th, 2020 12:01 am

सुंदरनगर  – आर्य समाज की मुख्य आधारशिला एवं स्तंभ रूप में विराजित रहने वाले परम पूज्य महात्मा भगवान चैतन्य मुनि जी अपनी इस जीवन की संसारिक यात्रा पूर्ण करके परम ब्रह्म के चरणों में लीन हो गए हैं। कोविड-19 के इस दौर में श्रद्धांजलि देने हेतु देश के कोने-कोने से आर्यसंतों और अन्य महानुभावों, कार्यकर्ताओं का आना असंभव था। इसलिए वर्तमान व्यवस्था ऑनलाइन माध्यम से सिस्को वेबैक्स ऐप पर एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों महानुभावों की उपस्थिति रही। इस समारोह का संपूर्ण संचालन महात्मा जी की जन्मभूमि सुंदरनगर से किया गया। इसमें संचालक के रूप में डीएवी सुंदरनगर के प्रधानाचार्य मोहित चुघ और तकनीकी सहयोगी के रूप में अखिलेश रहे। सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित देश-विदेश के संत महात्माओं एवं आर्य समाज संगठन के वरिष्ठ महानुभावों का महात्मा भगवान चैतन्य मुनि जी के परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आभार प्रकट किया गया, जिसमें विशेष रूप से माता सत्यप्रिया, अपने पुत्रों अनुराग, अखिलेश और अंशुमान  उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App