अब विकास दुबे को पकड़वाने पर मिलेंगे पांच लाख रुपए, छह दिन में तीसरी बार बढ़ी इनामी राशि

By: Jul 8th, 2020 12:50 pm

लखनऊ — उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या का आरोपी मोस्टवांटेड हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि बढ़ा कर अब पांच लाख रुपए कर दी गई है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि चौबेपुर के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे को गिरफ्तार कराने तथा दंडित कराने की सूचना देने पर अब पांच लाख रुपए की धनराशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। छह दिनों के भीतर यह तीसरी बार है, जब सरकार ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी पर इनाम की रकम बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी पर बिकरू कांड के बाद इनाम की रकम 50 हजार रुपए और बाद में अढ़ाई लाख रुपए की गई थी। पुलिस की 40 टीमे उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी विकास की तलाश में जुटी हैं। उसके तीन साथियों को पुलिस ने अब तक मुठभेड़ में मार गिराया है, जबकि दो महिलाओं समेत पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने इनाम की रकम बाबत पूछे गए सवाल पर कहा कि इनाम की रकम बढ़ाने का फैसला लखनऊ पुलिस मुख्यालय लेता है, लेकिन दुर्दांत अपराधी की गिरफ्तारी और उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस किसी भी हद तक जाएगी और उसे जल्द कानून के शिकंजे में जकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार और शुक्रवार की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस हमले में पुलिस उपाधीक्षक बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्र के अलावा शिवराजपुर के थाना प्रभारी महेश यादव, मंधना चौकी प्रभारी अनूप कुमार, शिवकराजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नेबूलाल, चौबेपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुल्तान सिंह, बिठूर थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल, जितेंद्र और बबलू शहीद हो गए थे, जबकि घटना में सात पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App