अल्पाइन स्कूल का जमा दो का परिणाम शानदार

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

नालागढ़-अल्पाइन पब्लिक स्कूल का जमा दो का परिणाम शानदार है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अल्पाइन पब्लिक स्कूल का जमा दो का परिणाम शानदार आने से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाचार्या प्रेम जोशी ने बताया कि स्कूल के जमा दो के छात्रों के शानदार परिणाम आए है,  जिसमें संचित शर्मा ने नॉन मेडिकल में 95 फीसदी अंक, वाणिज्य संकाय में विदुषी पुंडीर ने 92 फीसदी अंक, मेडिकल में संजीवना ने 91 फीसदी अंक हासिल किए ओर कक्षा में प्रथम हासिल कि या। अंकित कुमार 93.6 फीसदी, अर्चित चौधरी 92.4, प्रीत बैंस 92.2, काजल कुमारी 91.2, कुनाल शर्मा 90, खुशमन प्रीत 90, राधिका ठाकुर  ने 90 फीसदी अंक हासिल किए है।  सुरभि 89.2 फीसदी, रुपिंदरजीत कौर 88.6, शिखा सैनी 88 फीसदी, दीक्षा ठाकुर  87.8 फीसदी, आयुष उपाध्याय 86.8, लवप्रीत सिंह 86, अभिषेक शर्मा 85.2, महक 84.6, तमन्ना नेगी 82.6, आदित्य गौतम 81, आँचल शर्मा 80.4, पूनम सैनी 80, नवदीप सिंह 80, वंशिता ठाकुर 80 फीसदी अंक हासिल किए। 10 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक, 12 छात्रों ने 80 फीसदी से उपर अधिक 24 छात्रों ने 70 फीसदी से अधिक, 10 छात्रों ने 60 फीसदी से अधिक अंक लिए और इस तरह 56 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में  परीक्षा उत्तीर्ण की। 29 छात्रों ने फिजिकल एजुकेशन में 90 फीसदी से अधिक अंक लेकर अति उतम परिणाम दिया जिनमे से राधिका ठाकुर के 100 फीसदी अंक आए है। अंग्रेजी विषय में 15 छात्रों के 90 फीसदी से अधिक अंक आए है। गणित विषय में छह छात्रों के  90 फीसदी अंक आए है। स्कूल के एमडी विजय जोशी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App