अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सड़कों का जाल बिछाने में जुटा चीन

By: Jul 25th, 2020 12:10 am

किन्नौर के साथ लगते सीमांत क्षेत्रों में कुनू-चारंग से आगे सड़क बनाने का काम किया शुरू

रिकांगपिओ-अपने विस्तार वादी नीति के लिए बदनाम  चाइना ने अब हिमाचल के साथ लगते अंतराष्ट्रीय सीमाओं तक सड़कों का जाल बिछाना शुरू कर दिया है। चीनी सरकार द्वारा किन्नौर के साथ लगते अंतराष्ट्रीय सीमाएं शिपकिला व कोरिक तक सड़कों का जाल बिछाने के बाद अब कुनु-चारंग से आगे खेम कुल्ला पास की तरफ भी मोटर योग्य सड़क बनाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। संशय यह है कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर दो किलोमीटर का जो क्षेत्र नो मेन्स लैंड होता है, कहीं उस क्षेत्र में भी चीन सड़क निर्माण न कर दें।  हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ लगता किन्नौर जिला का आखरी गांव चारंग से कुछ लोग अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ चारंग गांव से करीब 22 किलोमीटर आगे बार्डर की ओर गए। जब दल ने तिब्बत क्षेत्र की ओर नजर दौड़ाई तो उन्हें तिब्बत का अंतिम गांव तांगो से भी आगे अंतष्ट्रीय सीमाओं की तरफ सड़क निर्माण की गतिविधियां देखी। आशंका जताई जा रही है कि चीन अंतराष्ट्रीय सीमाओं तक सड़क का निर्माण न कर दें।

लंबे समय से चल रहा निर्माण कार्य

पंचायत प्रधान चारंग पूर्ण चंद ने बताया कि अंतराष्ट्रीय सीमा के पार तिब्बत की और सड़क निर्माण का कार्य बीते लंबे समय से चल रहा है। एक बार सीमांत क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की सूचना पंचायत तक भी पहुंचा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App