आशा वर्कर्ज को स्मार्ट फोन; कर सकेंगी डाटा ट्रांसमिट, सरकार को मिलेगी राहत

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

डाटा ट्रांसमिशन में मिलेगी मदद, कोरोना महामारी के बीच कार्यकर्ताओं का काम सराहा

शिमला – हिमाचल  में आशा वर्कर्ज को सरकार ने नया मोबाइल फोन दिया है। इससे वह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ जुड़ने के अलावा आसानी से अपना डाटा ट्रांसमिट कर सकेंगी। इससे सरकार को भी राहत मिलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आशा वर्करों  को नए मोबाइल फोन निशुल्क वितरित किए। फोन एलजी कंपनी के हैं और एक मोबाइल की कीमत 8650 रुपए है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा की उपलब्धता से आशा कार्यकर्ता अपना काम बेहतर तरीके से कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि इन स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ता डीसीडी, हिम आरोग्य, टीबी मुक्त हिमाचल ऐप, आरसीएच पोर्टल आदि एप्लिकेशन का प्रयोग कर सकेंगी। यह मोबाइल वीडियो और पोस्टर सहित सिंगल बटन के पुश के माध्यम से आईईसी के प्रभावी प्रसार में भी उनकी मदद करेगा और बल्क एसएमएस के माध्यम से सुचारू संचार में भी सुविधा होगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च, अपै्रल, मई और जून माह के दौरान 1000 रुपए प्रति माह की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है और अब जुलाई और अगस्त माह के दौरान प्रदेश सरकार राज्य की सभी आशा कार्यकर्ताओं को 2000 रुपए प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है। प्रदेश में लगभग 7842 आशा कार्यकर्ता सेवाएं दे रही हैं, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 7809 और शहरी क्षेत्रों में 33 कार्यकर्ता शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने संपूर्ण विश्व को हैरान कर दिया है, जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाएं तैयार नहीं थीं। हिमाचल प्रदेश इस वायरस से प्रभावशाली तरीके से लड़ रहा है और प्रदेश की आशा कार्यकर्ता इसको फैलने से रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता  क्वारंटाइन नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए मदद कर रही हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान, विशेष सचिव स्वास्थ्य डा. निपुण जिंदल, निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा डा. रवि शर्मा, राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम के प्रबंध निदेशक डीसी नेगी और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सभी जायज मांगों पर किया जाएगा विचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण को रोकने में कामयाबी हासिल की है, जिसका बड़ा श्रेय आशा कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आशा कार्यकर्ताओं की सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App