बाढ़ का प्रकोप

By: Jul 1st, 2020 12:05 am

-विजय महाजन प्रेमी, चंबा

मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में बाढ़ आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। उनमें से एक राज्य असम भी है, जहां बीते रविवार को स्थिति अत्यंत गंभीर हो गई जिससे बाढ़ की वजह से 23 जिलों के लगभग 9.3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 18 हो गई है। इस प्राकृतिक आपदा से हर साल हमारे देश के नागरिकों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ता है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें सहायता हेतु प्रयास तो करती हैं, लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलता। हमारी सरकारों और हमें प्राकृतिक आपदा के कारण और समाधान पर योजनाबद्ध तरीके से विशेष कार्य करने की जरूरत है जिससे लोगों को बेघर होने से बचाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App