बरठीं बाजार में गंदगी ही गंदगी

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

बरठीं – बरठीं मुख्य बाजार में गंदगी का साम्राज्य होने से दुकानदारों के  साथ ही राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगभग पांच सौ दुकानों वाले इस बाजार में गंदगी व गंदे पानी की निकासी के लिए कोई स्थायी रूप से कार्य नहीं हुआ है और इस समस्या से आम आदमी दुखी हो चुका है। स्थानीय दुकानदारों दिनेश कुमार, कश्मीर सिंह, देशराज, अजय कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, गणेश दत्त, ज्ञान चंद, संदीप चंदेल, संजीव कुमार, राकेश कुमार, मदन लाल, सुरेश कुमार, रत्न लाल, जितेंद्र गौतम, राजकुमार, संजय कुमार, शेखर, नरेश कुमार, असरफ खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे बनी नालियों की समय पर सफाई न करने के कारण समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है और इसके साथ ही बाजार में निजी वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़ा रहने से दुकानदारों व टैक्सी चालकों की समस्या और बढ़ जाती है। बरठीं बाजार में दुकानदारों व लोगों को गंदगी से निजात दिलाने के लिए अभी तक प्रशासन ने कोई प्रयास नहीं किया है। लोगों ने बताया कि व्यापार मंडल के धरना देने के बाद कुछ वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने आनन फानन में नालियां तो बना दीं, लेकिन उनको सही तरीके से नहीं बनाया गया। जिस कारण बाजार का सारा गंदा पानी अधिकतर नालियों में ही जमा रहता है और अब तो कई जगह से नालियां टूट भी चुकी हैं। विभाग को कई बार इन नालियों के उचित रख रखाव के लिए कहा गया, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई अम्ल में नहीं लाई जा रही है। इस कारण राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने बताया कि विभाग के उदासीन रवैये के कारण वह खुद ही नालियों की सफाई करते हैं। उन्होंने बताया कि इसका हल करने के लिए उन्होंने व्यापार मंडल के पास शिकायत दी थी लेकिन अभी तक हाल जस के तस बने हुए हैं। उधर, व्यापार मंडल के प्रधान आरपी गौतम ने बताया कि इस समस्या से विभाग को अवगत करवाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाजार की समस्याआें जैसे स्ट्रीट लाइट, नालियों का कार्य सहित अन्य समस्याओं को लेकर जल्दी ही संबंधित विभागों से बात कर इनको हल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उधर, लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है अभी सड़कों की रिपेयर की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App