बसाल को पीडब्ल्यूडी का सब-आफिस

By: Jul 15th, 2020 12:21 am

ग्रामीण विकास मंत्री ने किया शुभारंभ; बोले, 31 दिसंबर तक कुटलैहड़ के हर घर में होगा पानी का कनेक्शन

ऊना-31 दिसंबर तक कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के बसाल स्थित डेरा बाबा रुद्रानंद उपमंडल कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कही। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी का सब-डिवीजन खुलने के बाद इलाके की चिरलंबित मांग पूरी है, जिससे इलाके के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही जल शक्ति विभाग तथा विद्युत विभाग का उपमंडल भी बसाल में खोला जाएगा। साथ ही बसाल में एक विश्राम गृह तथा जिला संसाधन केंद्र (डीआरसी) भी बनेगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र एक समय प्रदेश के सबसे पिछड़े हुए विधानसभा क्षेत्रों में से एक था, लेकिन अब यहां समस्याएं समाप्त होती जा रही हैं। प्रत्येक गांव में को पक्की सड़क के साथ जोड़ा जा रहा है तथा सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बरनोह-डंगेड़ा-रैंसरी सड़क का शिलान्यास हो चुका है तथा अनेक सड़कें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा बरनोह में पशुपालन विभाग का क्षेत्रीय अस्पताल भी बनाया जा रहा है, जिसके लिए 2.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं तथा जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस अस्पताल के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। साथ ही यहां पर मुर्राह प्रजनन केंद्र भी बनाया जा रहा है। इस अवसर पर बीडीसी ऊना की अध्यक्ष रानी गिल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष बलराम, त्यूड़ी पंचायत प्रधान प्रमोद, राम सिंह, गुरदयाल, अधिशाषी अभियंता संजीव अग्निहोत्री, एसडीओ केके शर्मा, शशि धीमान, सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता आरएस कालिया, एसडीओ जल शक्ति विभाग राजेश शर्मा, बीडीओ रमनवीर चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App