बसों में खड़ी नहीं होंगी सवारियां, आज से फुल कैपेसिटी के साथ दौड़ेंगी गाडि़यां; अधिसूचना जारी

By: Jul 3rd, 2020 12:07 am

प्रदेश में आज से फुल कैपेसिटी के साथ दौड़ेंगी गाडि़यां; अधिसूचना जारी

शिमला – हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ बसें चलेंगी, लेकिन बसों में यात्रियों को खडे़ होने की अनुमति नहीं होगी। यानी बसों मे जितनी सीटें होंगी, उतनी की सवारियां बस में सफर कर पाएंगी। परिवहन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत पूर्व में निर्धारित 60 प्रतिशत की शर्त खत्म कर दी गई है। अब बसों में जितनी सीटें हैं, उतनी सवारियां बैठ सकेंगी। बसों में सवारियों को खडे़ होने की अनुमति नहीं होगी। बसों की छत पर भी सवारियां मान्य नहीं होंगी। बसों में सोशल  डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। उल्लेखनीय है कि बुधवार को परिवहन विभाग की रिव्यू बैठक में मुख्यमंत्री ने बसों ंको फुल कैपेसिटी के साथ चलाने को हरी झंडी दे दी थी। इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी हुई है। परिवहन विभाग की ओर अधिसूचना जारी होने के बाद एचआरटीसी ने भी शुक्रवार को 100 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाने की तैयारी कर ली है। निगम के प्रबंध निदेशक युनुस ने कर्मचारियोें को निर्देश जारी कर दिए हैं।

प्राइवेट बस ऑपरेटर अभी भी मांगें मनवाने पर अड़े

निजी बस ऑपरेटर अभी भी बसों के संचालन को लेकर अडे़ हुए हैं। यूनियन का आरोप है कि परिवहन विभाग की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, गोलमोल है। निजी बस ऑपरेटर इससे संतुष्ट नहीं हैं। यूनियन के महासचिव रमेश कमल का कहना है कि जब तक यह अधिसूचना रिवाइज कर जारी नहीं की जाती, तब तक प्रदेश में बसों का संचालन  नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App