बीबीएन में कोरोना के चार नए केस

By: Jul 9th, 2020 12:21 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार को चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से तीन संक्रमित नालागढ़ क्षेत्र के है जिनमें शहर के वार्ड नंबर-तीन में रह रही प्रवासी महिला भी शामिल है जबकि एक संक्रमित बद्दी के बिल्लांवाली का है।  इन लोगों के विगत छह जुलाई को सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार शाम आई जिसमें इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए चार लोगो में से दो लोग बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए सारा टैक्सटाइल के कामगार के प्राइमरी कांटैक्ट है। प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर नालागढ़ व कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया है जबकि नालागढ़ के वार्ड नंबर-तीन , मंझौली , भाटियां व बद्दी के बिल्लांबाली गांव को एहतियातन सेनेटाइज करते हुए संक्रमितों के मकान के आसपास के इलाके को सील कर दिया है।  जानकारी के मुताबिक नालागढ़ शहर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए है, शहर के वार्ड नंबर-तीन में रह रही 35 वर्षीय प्रवासी महिला जो कि नालागढ़ के भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल उद्योग में कार्यरत है कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके अलावा भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल उद्योग का एक 35 वर्षीय कामगार जो कि 28 जून को बिहार से नालागढ़ आया था कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह दोनों कामगार कंपनी में कोरोना संक्रमित का मामला सामने आने के बाद से होम क्वारंटाइन थे। आशंका जताई जा रही है कि उक्त दोनों महिला व पुरूष कामगार कंपनी के बीते सप्ताह कोरोना संक्रमित कामगार के कांटैक्ट में थे। इसके अलावा मंझौली में एक 29 वर्षीय युवक जो कि त्रिवेंद्रम से दो जुलाई को नालागढ़ आया था और होम क्वारंटाइन था, कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  बद्दी के बिल्लांवाली में 35 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि चार कोरोना संक्रमितों में से तीन को कोविड केयर सेंटर नालागढ़ व एक कोविड अस्पताल काठा उपचार के लिए शिफ्ट कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App