भूमिगत पार्किंग का काम शुरू

By: Jul 19th, 2020 12:20 am

सांगला – लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानीय बाजार सांगला के समीप भूमिगत पार्किंग निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। सांगला में पिछले कई वर्षो से पार्किंग की दिक्कतें पेश आ रही थी। सांगला में पार्किंग की समस्याआ को दूर रकने के लिए करीब  एक करोड़ की लागत से सांगला में दो मंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने आरंभ करवा दिया है । विभाग ने ठेकेदार को नौ महीने के अंदर कार्य पूरा करने के दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। इसलिए ठेकेदार ने भी पार्किंग कार्य युदस्तर पर चलाया रखा हैं जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा । व्यापार मंडल सांगला के अध्यक्ष चंद्र शेखर नेगी, उपाध्यक्ष शिवकुमार नेगी, सहित अन्य लोगों ने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, का आभार प्रकट किया हैं। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सांगला राकेश चंद्र नेगी ने कहा कि हमने ठेकेदार को नौ माह का कार्य अवधि दिया हैं । वह इस दौरान दो मंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण करेगा और जल्द ही लोगों की पार्किंग समस्या दूर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App