बुजुर्गों के चेहरों पर आएगी मुस्कान

By: Jul 6th, 2020 12:01 am

सौ पंचवटी पार्क और उद्यान स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू

शिमला – राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को सौगात देते हुए प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी 78 खंडों में बुजुर्गों के लिए मनोरंजक स्थान बनाने के लिए 100 पंचवटी पार्क और उद्यान स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिसूचित पंचवटी योजना का शुभारंभ हाल ही में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था, जिसके अंतर्गत खेल क्षेत्रों के साथ पार्क स्थापित किए जाएंगे। इन पार्कों को मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजाइन किया जाएगा, ताकि वे अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकें। पहले चरण में योजना के तहत जिला मंडी के विकास खंड गोहर में इन पार्कों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। इसी तरह जिला ऊना में बंगाणा, जिला कुल्लू में बंजार और नग्गर, लाहुल-स्पीति में काजा, कांगड़ा में नगरोटा बगवां और सुलाह, सिरमौर में पांवटा साहिब, चंबा में तीसा और भटियात, किन्नौर में कल्पा, सोलन में कंडाघाट, शिमला में रोहड़ू और हमीरपुर के नादौन में भूमि का चयन किया गया है। पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के अनुसार इन पार्कों पर प्रारंभिक कार्य कुछ स्थानों पर शुरू किया गया है और उपर्युक्त सभी खंडों में पार्कों पर निर्माण कार्य चालू वित्त वर्ष के दौरान पूरा किया जाएगा, शेष 80 पार्कों और उद्यानों को दिसंबर, 2021 तक चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा। प्रत्येक पार्क में अत्याधुनिक व्यायाम और मनोरंजन के उपकरण, एक मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा जॉगिंग ट्रैक, पैदल चलने का ट्रैक, योग और ध्यान की कक्षाओं के लिए एक विशेष स्थान, महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय और सोलर लाइटें होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App