रिजल्ट में चमके चंडीगढ़ के होनहार, तानिया गोयल ने कॉमर्स स्ट्रीम में लिए 95 प्रतिशत अंक

By: Jul 14th, 2020 12:08 am

चंडीगढ़ –सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से बारहवीं के घोषित किए गए परिणामों में चंडीगढ़ की तानिया गोयल ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया।

इंजीनियर बनना चाहते हैं  सौरभ गर्ग

पंचकूला। सेक्टर-15 पंचकूला भवन विद्यालय स्कूल के छात्र सौरभ गर्ग ने बारहवीं के परिणाम में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। सौरभ गर्ग ने बताया कि वे मोबाइल का प्रयोग केवल पढ़ाई के समय करते थे। वे इंजीनियरिंग बनना चाहते हैं

महक सिंगला ने लिए 95.4 फीसदी अंक

रियान इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-49 चंडीगढ़ की छात्रा महक सिंगला ने सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं के परिणाम के कॉमर्स स्ट्रीम में 95.4 फीसद अंक लेकर स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। वहीं उनकी इस उपलब्धि से पूरे स्कूल व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। वहीं उन्होंने इसके लिए अपने गुरुजनों व माता-पिता का आभार जताया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App